दोदराजपुर के श्रीरामलीला मेले में हर वर्ष भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से निकाली गई राम बरात, जगह-जगह पर पुष्प बरसाकर राम भक्तों ने किया जोरदार स्वागत
टेन न्यूज़ !! ०७ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर : दोदराजपुर मेला कमेटी की ओर से नगर में राम बरात निकाली गई। देव स्वरूप सजी झांकियों का विभिन्न श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद के सचिव वरिष्ठ आईपीएस शिव मुरारी सहाय के आवास से राम बरात शुरू हुई। मेला आयोजक सोनू खन्ना के आवास पर पहुंचने पर देव स्वरूपों की आरती उतारी गई। रामबरात निकलने से कस्बे में माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान भगवान के जयघोष भी गुंजायमान रहे।
यात्रा को लेकर लोगों में कई दिनों से उत्साह दिखाई दे रहा था। बरात निकली तो बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़े। इसके बाद बाइपास तिराहा, अस्पताल रोड, मौजमपुर, सराफा मार्केट, दातागंज, कुंवरगंज, स्टेशन रोड होती हुई मेला ग्राउंड में पहुंचकर समाप्त हुई। राम बरात में शिव पार्वती, राम दरबार, बजरंगबली, राधा कृष्ण, भगवान गणेश आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
आयोजन में हितेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता पप्पू, संजय पाठक, बिन्नी खन्ना नवीन सेठ अभिषेक सिंह सभासद सौरभ ओमर बॉबी राधारमण आशीष सक्सेना बीनू पंकज नवनीत खन्ना, रवि खन्ना अमुक सक्सेना पत्रकार आदि का सहयोग रहा।