जेल अधीक्षक बनी नन्ही आराध्या , मिशन महिला सशक्तिकरण के तहत शाहजहांपुर जेल में अनूठा आयोजन
टेन न्यूज़ !! २९ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर में मिशन महिला सशक्तिकरण के तहत शाहजहांपुर ज़िला कारागार में मंगलवार को एक अनोखा आयोजन किया गया। बचपन स्कूल की छात्रा आराध्या दुबे को एक दिन का जेल अधीक्षक और मानवी मिश्रा को सह जेल अधीक्षक बनाया गया।
नन्ही आराध्या ने पूरे आत्मविश्वास के साथ जेल का कार्यभार संभाला। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने अपनी कुर्सी पर दोनों बाल अधीक्षकों को बैठाकर बंदियों से उनका परिचय कराया और उनकी समस्याएं सुनवाई कराई। दोनों बाल अधीक्षकों ने बंदियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने दोनों बेटियों को जीवन में ऊँचाइयाँ छूने की प्रेरणा दी और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र–छात्राओं ने जेल परिसर का निरीक्षण भी किया और कारागार व्यवस्था को करीब से समझा।
बचपन स्कूल के प्रबंधक रामनरेश सिंह यादव ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को कार्ड और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सहयोग संस्था से शाहनवाज़ खान, स्कूल की प्रधानाचार्या उज़्मा खान, शिक्षिकाएँ अंजली श्रीवास्तव, काजोल शर्मा, शिवानी इंदु, मिन्हा खान और साक्षी सक्सेना मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के अंत में निर्देशिका सुधा यादव ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल का हार्दिक आभार व्यक्त किया और इस पहल को नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट







