महर्षि कश्यप जी महाराजा गुहराज निषाद जी जयंती धूमधाम से मनाई गई
टेन न्यूज़ !! १० मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
महर्षि कश्यप जी महाराजा गुहराज निषाद जी जयंती धूमधाम से मनाई गई है आई अब हम आपको बताते चलें समारोह आगामी 5 अप्रैल को छिबरामऊ मे होना है जिससे सम्बंधित बैठक आज 09/03/2025 दिन रविवार को माँ कालिका देवी मंदिर के पास तहसील रोड छिबरामऊ मे श्री रामसरण बाथम जी (मास्टर साहब) के आवास पर हुई।
इस बैठक मे जयंती को धूमधाम से मनाने के साथ साथ कश्यप,बाथम,निषाद समाज की शिक्षा,रोजगार और संगठित रहने पर चर्चा की गईं।
इस बैठक मे श्री रामसरण बाथम जी, श्री नरेश चंद्र बाथम जी, श्री महेश चंद्र बाथम जी, श्री आशीष कश्यप जी (एडवोकेट ), श्री दीपचंद्र बाथम जी, श्री अनूप कुमार कश्यप जी, श्री अंकित कुमार कश्यप जी (मास्टर साहब ), श्री उमाशंकर बाथम जी, श्री दिलीप कुमार कश्यप जी सहित कमेटी के सभी सदस्य और कश्यप बाथम समाज के जागरूक सभी जन मौजूद रहे और अपने अपने विचार व्यक्त किय।