• Sat. Jul 27th, 2024

छोटीकाशी मंदिर गोला गोकर्णनाथ के महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने परिजनों के साथ किये गौरीशंकर के दर्शन

Bytennewsone.com

Apr 4, 2024
34 Views

छोटीकाशी मंदिर गोला गोकर्णनाथ के महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने परिजनों के साथ किये गौरीशंकर के दर्शन



टेन न्यूज़ !! ०४ अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


जिला लखीमपुर में स्थापित है छोटीकाशी मंदिर।गोला गोकर्णनाथ के महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने परिजनों के साथ किये गौरीशंकर के दर्शन

गोला गोकर्णनाथ महादेव धाम पाबन धरती में प्रवेश करके माता गोमती में प्रवेश करने के बाद चक्रतीर्थ होकर माता ललिता देवी के दर्शन करके बाबा बीर बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को धन्य किया जय माता दी के नारे गूँज रहे थे आपका भाई महेंद्र पाल सिंह उर्फ ​​पप्पू सिंह सेक्टर संयोजक शहादतनगर ग्राम जरसा केसरी।ने कहा ।

गौरीशंकर मंदिर पर अंग्रेजों ने तलवार से प्रहार किया तो दूध की धार बही

लखीमपुर के कस्बा बेहजम में गौरी शंकर मन्दिर पर शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में भक्त आते हैं। बताया जाता है कि प्राचीन काल से यह मंदिर यहां स्थित है। कुछ जानकारों ने बताया कि जब पांडवों का अज्ञातवास हुआ था, तब पांडवों ने यहां से निकलते वक्त इस मंदिर का निर्माण कर पूजा अर्चना करते हुए यहां से निकल गए थे,

तब से यहां मंदिर यहां पर स्थित है। यहां कस्बा बेहजम सहित आसपास के गांव के श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा अर्चना करने आते हैं। प्रतिवर्ष यहां रामलीला मेले का आयोजन किया जाता है और अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाते हैं। बताया जाता है कि जब अंग्रेजों का शासन था,

तब अंग्रेजों ने इस मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया था और शिवलिंग पर तलवारों से बाहर किया था। तब इस शिवलिंग से दूध की धारा प्रवाहित हुई थी और अंग्रेज डर कर भाग गए थे। उन तलवारों के निशान आज भी शिवलिंग पर बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed