कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज जी मिलें उपनिरीक्षकों का तबादला, एक को मिला चौकी प्रभारी का जिम्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस कलान में डीएम ने शिकायतों को सुना, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम”2.0 अभियान के अंतर्गत हरिशंकरी वृक्षों का वृहद स्तर पर पौधारोपण कर वन महोत्सव 2025 का शुभारंभ ददरौल विधायक ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए डीएम को दिया पत्र, तत्काल रोड ठीक कराने, छुट्टा गौवंशों को संरक्षित करने व कांवड़ियों के ठहरने की मांग
---Advertisement---

छोटीकाशी मंदिर गोला गोकर्णनाथ के महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने परिजनों के साथ किये गौरीशंकर के दर्शन

By Ten News One Desk

Published on:

247 Views

छोटीकाशी मंदिर गोला गोकर्णनाथ के महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने परिजनों के साथ किये गौरीशंकर के दर्शन



टेन न्यूज़ !! ०४ अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


जिला लखीमपुर में स्थापित है छोटीकाशी मंदिर।गोला गोकर्णनाथ के महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने परिजनों के साथ किये गौरीशंकर के दर्शन

गोला गोकर्णनाथ महादेव धाम पाबन धरती में प्रवेश करके माता गोमती में प्रवेश करने के बाद चक्रतीर्थ होकर माता ललिता देवी के दर्शन करके बाबा बीर बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को धन्य किया जय माता दी के नारे गूँज रहे थे आपका भाई महेंद्र पाल सिंह उर्फ ​​पप्पू सिंह सेक्टर संयोजक शहादतनगर ग्राम जरसा केसरी।ने कहा ।

गौरीशंकर मंदिर पर अंग्रेजों ने तलवार से प्रहार किया तो दूध की धार बही

लखीमपुर के कस्बा बेहजम में गौरी शंकर मन्दिर पर शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में भक्त आते हैं। बताया जाता है कि प्राचीन काल से यह मंदिर यहां स्थित है। कुछ जानकारों ने बताया कि जब पांडवों का अज्ञातवास हुआ था, तब पांडवों ने यहां से निकलते वक्त इस मंदिर का निर्माण कर पूजा अर्चना करते हुए यहां से निकल गए थे,

तब से यहां मंदिर यहां पर स्थित है। यहां कस्बा बेहजम सहित आसपास के गांव के श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा अर्चना करने आते हैं। प्रतिवर्ष यहां रामलीला मेले का आयोजन किया जाता है और अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाते हैं। बताया जाता है कि जब अंग्रेजों का शासन था,

तब अंग्रेजों ने इस मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया था और शिवलिंग पर तलवारों से बाहर किया था। तब इस शिवलिंग से दूध की धारा प्रवाहित हुई थी और अंग्रेज डर कर भाग गए थे। उन तलवारों के निशान आज भी शिवलिंग पर बने हुए हैं।

छोटीकाशी मंदिर गोला गोकर्णनाथ के महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने परिजनों के साथ किये गौरीशंकर के दर्शन

Published On:
---Advertisement---
247 Views

छोटीकाशी मंदिर गोला गोकर्णनाथ के महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने परिजनों के साथ किये गौरीशंकर के दर्शन



टेन न्यूज़ !! ०४ अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


जिला लखीमपुर में स्थापित है छोटीकाशी मंदिर।गोला गोकर्णनाथ के महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने परिजनों के साथ किये गौरीशंकर के दर्शन

गोला गोकर्णनाथ महादेव धाम पाबन धरती में प्रवेश करके माता गोमती में प्रवेश करने के बाद चक्रतीर्थ होकर माता ललिता देवी के दर्शन करके बाबा बीर बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को धन्य किया जय माता दी के नारे गूँज रहे थे आपका भाई महेंद्र पाल सिंह उर्फ ​​पप्पू सिंह सेक्टर संयोजक शहादतनगर ग्राम जरसा केसरी।ने कहा ।

गौरीशंकर मंदिर पर अंग्रेजों ने तलवार से प्रहार किया तो दूध की धार बही

लखीमपुर के कस्बा बेहजम में गौरी शंकर मन्दिर पर शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में भक्त आते हैं। बताया जाता है कि प्राचीन काल से यह मंदिर यहां स्थित है। कुछ जानकारों ने बताया कि जब पांडवों का अज्ञातवास हुआ था, तब पांडवों ने यहां से निकलते वक्त इस मंदिर का निर्माण कर पूजा अर्चना करते हुए यहां से निकल गए थे,

तब से यहां मंदिर यहां पर स्थित है। यहां कस्बा बेहजम सहित आसपास के गांव के श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा अर्चना करने आते हैं। प्रतिवर्ष यहां रामलीला मेले का आयोजन किया जाता है और अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाते हैं। बताया जाता है कि जब अंग्रेजों का शासन था,

तब अंग्रेजों ने इस मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया था और शिवलिंग पर तलवारों से बाहर किया था। तब इस शिवलिंग से दूध की धारा प्रवाहित हुई थी और अंग्रेज डर कर भाग गए थे। उन तलवारों के निशान आज भी शिवलिंग पर बने हुए हैं।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!