कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर कर ट्रक से टकराई, हादसे में कार सवार पांच डॉक्टरों की मौके पर मौत, एक घायल
टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर कर ट्रक से टकराई, हादसे में कार सवार पांच डॉक्टरों की मौके पर मौत, 1 अन्य युवक हुआ घायल, पांचों डॉक्टर सैफई मेडिकल कालेज में थे तैनात, लखनऊ से वापस सैफई जा रहे थे कार सवार डॉक्टर, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 196 किलोमीटर कट पर हुआ हादसा।
दिनाँक 27-11-024 को सुबह 3:43 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 थाना तिर्वा क्षेत्रांतर्गत पर लखनऊ से आगरा जा रही गाड़ी स्कार्पियो यूपी 80 HB 0703 अनियंत्रित हो जाने के कारण डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ साइड में आ गई आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर RJ 09 CD 3455 से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें (1) अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी A5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई है एक व्यक्ति गंभीर घायल है उनके पारिवारीजन को सूचना कर दी गई है।
घायल को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया जहाँ से बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज सैफई रैफर किया गया है। शवों को मोर्चरी में रखा गया है।
घायलों का विवरण-
1.जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी 9B 568 फेस टू मझोला योजना नंबर चार बुद्ध विहार मुरादाबाद ।
मृतकों का विवरण-
1. अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा ।
2. संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य उम्र 46 वर्ष निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदास नगर हाल पता टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस रिम्स सैफई ।
3. अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल उम्र 34 वर्ष तेरा मल मोतीपुर कन्नौज
4. नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार उम्र 35 वर्ष निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली
5. राकेश कुमार पुत्र कलुआ सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी जीवनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर।
ज्ञात हुआ है कि सैफई मेडिकल कॉलेज में संतोष कुमार लैब टेक्निशियन तथा राकेश कुमार स्टोर कीपर व अन्य सभी डॉक्टर हैं।
यातायात सुचारू रूप से चालू है अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।