लखनऊ में 04 जुलाई से 06 जुलाई तक आयोजित होगा आम महोत्सव, औरेया के उत्पादकों को शामिल होने का मौका
टेन न्यूज।। 01 जुलाई 2025 ।। ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरेया
औरैया जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के आम उत्पादकों और प्रेमियों के लिए खुशखबरी तीन दिवसीय भव्य आम महोत्सव का आयोजन 04 से 06 जुलाई 2025 को अवध शिल्पग्राम, अवध विहार योजना सेक्टर 09 अमर शहीद पथ लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
जनपद के आम उत्पादक आम महोत्सव में अपने प्रदर्शन की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं और अपनी गुणवत्ता युक्त विशेष कर आम की विभिन्न किस्म का प्रदर्शन करना चाहते हैं, प्रतिभाग कर सकते हैं
आम महोत्सव में आम एवं आम के संरक्षित उत्पाद के प्रदर्शन लगाने एवं प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक कृषक दिनांक 02 जुलाई 2025 तक प्रदर्श के विवरण सहित जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय विकास भवन (प्रथम तल) ककोर में सम्पर्क कर सकते हैं।