• Wed. Feb 5th, 2025

कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 129 हिन्दू एवं मुस्लिम जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न

Bytennewsone.com

Jan 27, 2025
25 Views

कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 129 हिन्दू एवं मुस्लिम जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न



मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सभी गरीब वर्गों के लिए है हितकारी।


टेन न्यूज़ !! २७ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


विधायिका छिबरामऊ श्रीमती अर्चना पांडेय  व जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में  विमला देवी बृजमोहन इण्टर कालेज, सरायप्रयाग, तालग्राम, कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 129 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें 126 जोड़े हिन्दू एंव 03 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे।
 इस मांगलिक अवसर पर मा0 विधायिका छिबरामऊ श्रीमती अर्चना पांडेय ने वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एवं आर्शीवाद देते कहा कि लोगों को जीवन में दो परेशानियां दिखाई देती थी, पहली जब बेटी पैदा होती थी और दूसरी जब कोई बीमारी आती, जिसको लेकर लोग हमेशा चिंता करते थे। माo मुख्यमंत्री योगी जी ने इन  चिंताओं को देखते हुए बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरुआत की और बीमारी दूर करने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत हुई।
अब किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से सभी गरीब वर्ग के लोग लाभांवित हो रहे हैं। इस पुण्य कार्य में हमें और जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को विवाह में शामिल होने का मौका मिला, जो बहुत ही सुखद छड़ है।  उन्होंने कहा कि बेटियां जिस परिवार में जन्म लेती हैं और जिस घर में जाती हैं उसका नाम ऊंचा करती हैं। हमें पूरा विश्वास है कि विवाह होने के बाद जो बेटियां  नए घर में जा रही हैं, अच्छी बहू बेटी बनकर अपने राष्ट्र, देश, प्रदेश, परिवार और घर के लिए अच्छा कार्य करेंगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है जो निश्चित रूप से वैवाहिक दाम्पत्य जीवन शुभ और मांगलिक होगा।कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक वेला में 129 जोड़ों (126 हिन्दू समाज एवं 3 मुस्लिम समाज) का वैदिक मंत्रोच्चारण करके वैवाहिक रस्मों को बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ है।
कहा कि जो लोग अपने बेटे व बेटी का विवाह करने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे लोगो को बराबर सम्मान देने के उद्वेश्य से मा0 मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई है। जिसके माध्यम से एक ही मंडप में पूरी विधि विधान व रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न हो ररहे है जिसकी भव्यता अलग ही प्रतीक होती है|
उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल रूपये 51000/- की धनरााशि व्यय की जाती है जिसमें रूपये 35000/- कन्या के खाते में एवं रूपये 10000/- की विवाह संस्कार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, स्टील डिनरसेट, प्रेशर कुकर वैनिटी किट, दीवार घड़ी, ट्राली बैग आदि) प्रदान किये जाते हैं। शेष धनराशि रूपये 6000/- प्रति जोड़ा विवाह की व्यवस्था में व्यय किया जाता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री एसOपीo सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जा रही है।
 इस अवसर जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख छिबरामऊ, ब्लाक प्रमुख तालग्राम, खण्ड विकास अधिकारी, छिबरामऊ, तालग्राम तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *