ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बहन की तहरीर पर पति सहित चार पर मुकदमा दर्ज
टेन न्यूज़ !! २४ अगस्त २०२५ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, ग्रेटर नोएडा।
थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव से दहेज हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। विवाहिता निक्की (28 वर्ष) की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति विपिन और ससुराल पक्ष ने 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर निक्की की निर्मम हत्या कर दी।
निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव निवासी विपिन से हुई थी। मायके पक्ष का कहना है कि शादी में स्कॉर्पियो कार सहित भारी भरकम दहेज दिया गया था। बाद में एक और कार भी दी गई। इसके बावजूद पति व ससुराल पक्ष 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। जब परिवार यह रकम देने में असमर्थ रहा तो निक्की को मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया गया।
मृतका की बहन कंचन (जिसकी शादी निक्की के जेठ रोहित से हुई है) ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि 21 अगस्त की रात विपिन और परिजनों ने निक्की के साथ मारपीट की। गला दबाने के बाद जब वह बेहोश हो गई, तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया गया। गंभीर हालत में निक्की को अस्पताल ले जाया गया और फिर दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि निक्की और कंचन को शादी के बाद से ही प्रताड़ना झेलनी पड़ी। इस बीच कई बार पंचायतें बुलाई गईं और समझौते की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग छोड़ने से साफ इनकार कर दिया।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर ने बताया कि मृतका की बहन कंचन की तहरीर पर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पति विपिन को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।