• Thu. Nov 21st, 2024

शाहजहांपुर के ओसीएफ रामलीला मैदान में 1683 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ, 1635 जोड़ो ने लिये सात फेरे, 48 ने पढ़ा निकाह

Bytennewsone.com

Feb 29, 2024
78 Views

शाहजहांपुर के ओसीएफ रामलीला मैदान में 1683 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ, 1635 जोड़ो ने लिये सात फेरे, 48 ने पढ़ा निकाह



मुख्य अतिथि मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य श्री सुरेश कुमार खन्ना सहित जनप्रतिनिधि एवं तमाम अधिकारीगण सामूहिक विवाह में हुये सम्मिलित



मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि रू. 51,000 से बढ़ाकर की जायेगी 1,00,000: सुरेश कुमार खन्ना



टेन न्यूज़ !! २९ फरवरी २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क @नीरज शर्मा, शाहजहाँपुर



ओसीएफ के रामलीला मैदान में 1683 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य श्री सुरेश कुमार खन्ना ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विधान सभाओं से कुल 1683 जोड़ो के आवेदन स्वीकृत हुये, जिनका गुरूवार को प्रशासन द्वारा भव्य रूप से की गयी तैयारियों के साथ ओसीएफ के रामलीला मैदान में विवाह सम्पन्न कराया गया।

1635 जोड़ो का हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न हुआ तथा 48 ने जोड़ो ने निकाह पढ़ा। मा0 मंत्री जी ने नवविवाहित जोड़ो को उपहार भेंट किये तथा नये जीवन में प्रवेश करने के लिये शुभकामनाए दी।

मंत्री जी ने अपने संबोधन के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि कटरा से 216, तिलहर से 306, शाहजहाँपुर से 353, ददरौल से 370, जलालाबाद से 171 सहित कुल 1683 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह योजना सबसे अधिक लोकप्रिय है।

उन्होने बताया कि अब तक प्रदेश में 3,67000 लोगो को इस योजना से लाभन्वित किया जा चुका है और इस वित्त वर्ष लगभग 90,000 से अधिक लोगो का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिन परिवारों की आमदनी 02 लाख से कम है, वह सभी इस योजना में आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में प्रति जोड़ा धनराशि रू. 51,000/- निर्धारित है जिसमें से कन्या के बैंक खाते रू. 35000/- दी जायेगी तथा रू. 10000/- से वधू के गृहस्थ जीवन के खुशहाली हेतु सामग्री एवं उनके सामूहिक विवाह संस्कार कार्यक्रम पर रू. 6000/-व्यय किया जाता है। उन्होने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही सामूहिक विवाह हेतु सरकार द्वारा धनराशि 51,000 से 1,00,000 करने की योजना है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2017 से शुरू हुयी थी, अभी तक 7500 लोगो को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होने बताया कि समाज का सबसे निचला तवका जो अपनी बेटी के विवाह के लिये परेशान रहता था, उनकी समस्या के समाधान के लिये सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया। उन्होने बताया कि इस योजना से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कूरीतियों पर भी अंकुश लगा है।

कार्यक्रम के दौरान  सांसद श्री अरूण कुमार सागर,  विधायक पुवायां श्री चेतराम,  विधायक कटरा डा0 वीर विक्रम सिंह ‘‘प्रिंस‘‘, विधायक तिलहर श्रीमती सलोना कुशवाहा,  विधायक जलालाबाद श्री हरिप्रकाश वर्मा,  सदस्य विधान परिषद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव ने भी प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना की सरहाना करते हुये नव विवाहित दंपतियों को शुभकामनाए दी।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पाण्डेय, सीडीओ एसबी सिंह,  जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट बस स्टेशन का का किया निरीक्षण, सैटलाइट बस स्टेशन का निमार्ण कार्य 15 दिसंबर तक किया जाए पूर्ण: डीएम
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed