चिकित्साधीक्षक ने पुलिस के साथ अवैध अस्पताल पर मारा छापा, अस्पताल किया सील, मचा हड़कंप
टेन न्यूज।। 08 नवम्बर 2024 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चिकित्साधीक्षक ने पुलिस के साथ नगर के एक निजी अस्पताल में छापा मार कार्यवाही की ।
यहां भर्ती मरीजों को सीएचसी पहुंचबाकर अस्पताल को सील करवा दिया । इस कार्यवाही से अन्य अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया ।
सीएचसी चिकित्साधीक्षक डॉ ओमेंद्र राठौर ने पुलिस टीम के साथ सीएचसी के सन्निकट स्थित अस्पताल पर छापा मारा । अस्पताल में सीजर ऑपरेशन की महिला मरीजों को यहां से सीएचसी में शिफ्ट कराने के साथ ही जब अस्पताल
संचालक से रजिस्ट्रेशन आदि दस्तावेज तलब किए तो वह बगलें झांकते नजर आए ।
दिखाए जाने पर और संचालक द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर चिकित्साधीक्षक डॉ राठौर ने अधीनस्थों से अस्पताल में ताले डलबाकर सील करा दिया ।
अवैध अस्पताल को सील किए जाने से अन्य अवैध ढंग से संचालित अस्पताल स्वामियों में हड़कंप मच गया ।
कार्यवाही के दौरान फार्मासिस्ट राजकिशोर शर्मा , हरिओम , चौकी प्रभारी अनुज चौधरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
उधर चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में तीन मरीज एडमिट थे जिनका सीजर किया गया था।
मरीजों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है । उन्होंने ने बताया कि अस्पताल के संचालक को दस्तावेज दिखाने की हिदायत देकर एक दिन का समय दिया गया था । लेकिन संचालक कोई रजिस्ट्रेशन आदि नहीं दिखा सके ।
उन्होंने बताया कि कई अवैध क्लीनिक व अस्पताल अवैध ढंग से चलने की बात संज्ञान में आई है । सभी पर कार्यवाही की जाएगी ।