मीरानपुर कटरा: शराब के विवाद ने ली जान, पड़ोसियों पर हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज
टेन न्यूज़ !! ११ अगस्त २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा /शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा कस्बे के मोहल्ला ताहवरगंज में रविवार शाम शराब के नशे में हुए विवाद ने सोमवार सुबह एक व्यक्ति की जान ले ली। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दो पड़ोसियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और साक्ष्य जुटाए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहल्ला ताहवरगंज निवासी 40 वर्षीय चंद्रपाल रविवार शाम अपने कुछ पड़ोसियों के साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि पड़ोसी लालजीत और मिथुन ने चंद्रपाल को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा पेट फूलने पर तबियत बिगड़ गई।
मारपीट के बाद चंद्रपाल की 12 और 14 वर्ष की बेटियां किसी तरह उन्हें घर लेकर आईं। उस समय पत्नी नीलम हरदोई में अपने मायके में रक्षाबंधन मनाने गई थीं। बेटियों ने पिता को घर पर आराम करने को कहा, लेकिन सोमवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
पति की मौत की खबर सुनते ही नीलम मायके से घर पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोसियों लालजीत और मिथुन पर जानबूझकर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस आरोपी के घर लगातार दिवस दे रही है
प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ले रही है ताकि पूरी घटना क्रम स्पष्ट हो सके।
यह घटना मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि शराब के नशे में अक्सर इस तरह के झगड़े होते हैं, लेकिन इस बार मामला जानलेवा साबित हुआ।