पीलीभीत में मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित — 512 मरीजों की हुई जांच, स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित
टेन न्यूज़ !! १३ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, लोकेशन : पीलीभीत
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला चिकित्सालय पीलीभीत में संचालित ‘सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र’ द्वारा बैंकट हॉल में मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार, डॉ. अरुण कुमार (उपप्रधानाचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय), डॉ. रमाकांत सागर (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय) एवं डॉ. राजेश कुमार (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शिविर में विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांचों में एचआईवी, सिफलिस, एसटीआई और टीबी स्क्रीनिंग शामिल रही। डॉक्टर महावीर सिंह, हेमलता सक्सेना, आशा गंगवार और एस.पी. सिंह ने मरीजों का परीक्षण किया। वहीं पूनम गंगवार (काउंसलर) और अनामिका गंगवार (एल.टी.) ने एचआईवी टेस्टिंग व परामर्श दिया।

शिविर में 512 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि 196 मरीजों की एचआईवी व सिफलिस जांच की गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं फ्लावर पैट देकर सम्मानित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के मैनेजर हर्ष राय का विशेष योगदान रहा। उपस्थित टीम में राम नरेश (टीबी विभाग), सोम प्रकाश गंगवार, मोहम्मद मुजाहिद, आकाश दीप सहित कई स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रहे।
टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट







