36 Views
तिलहर के सरस्वती विधा मंदिर इन्टर कालेज तिलहर में आज मेंहदी प्रतियोगिता आज संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! १४ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर के सरस्वती विधा मंदिर इन्टर कालेज तिलहर में आज मेंहदी प्रतियोगिता आज संपन्न हुई जिसमें कक्षा 9 से 12 तक की बहिनों ने प्रतिभाग किया!
प्रतियोगिता में तरुण वर्ग में कक्षा 12 की अंशिका गंगवार वहिन ने प्रथम तरुण वर्ग में कक्षा 10 की तनू गंगवार वहिन ने प्रथम कक्षा 9 अम्बिका वहिन ने द्वितीय तथा कामिनी यादव वहिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया!
प्रतियोगिता का संचालन जितेंद्र मिश्रा ने किया! निर्णायक मंडल में सीता गंगवार शामिल रही!