57 Views
समाज कल्याण राज्य मंत्री व जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील छिबरामऊ में सुनी फरियादियों की समस्याएं।
टेन न्यूज़ !! १६ जून २०२४ !! प्रभाश चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण की अध्यक्षता में सदर तहसील कन्नौज तथा जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में तहसील छिबरामऊ में किया गया।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस सदर कन्नौज में कुल प्राप्त 39 शिकायतो में 05 शिकायतों का निस्तारण, तहसील छिबरामऊ में प्राप्त 134 शिकायतो में 32 शिकायतों का निस्तारण निस्तारण मौके पर किया गया।
मा0 मंत्री जी ने आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर कहा है कि बिजली विभाग को शिकायतों के निस्तारण में तेजी लानी होगी l बिजली विभाग को शिकायतों का निस्तारण घंटो में करना होगा l कहा है कि सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किये जाये l
भूमि से संबंधित प्रकरणो को एक दूसरे को पत्राचार करने के वजाय मौके पर जाकर समस्या का त्वरित निस्तारण करें l कहा कि शिकायतों के निस्तारण के समय इस बात पर ध्यान दिया जाये कि फरियादियों की संतुष्टि आवश्यक है l
कहा कि जो फरियादी हमारे पास आ रहें है उन्हें क्लाइंड समझे और उनकी समस्या का निस्तारण करें l शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी l कार्य में लापरवाही पाये जाने पर संबधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी l
जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए।
पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनन्द सहित समस्त उपजिलाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।