समाज कल्याण, राज्यमंत्री असीम अरूण ने ठठिया स्थित मंडी में धान के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
टेन न्यूज़ !! ०५ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
समाज कल्याण, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरूण जी ने ठठिया स्थित मंडी में धान के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ठठिया मंडी से पहली बार एक ट्रक धान को हरियाणा भेजा गया है। इससे किसान भाइयों को सीधा लाभ मिलेगा। कहा कि किसान भाइयों को अब आलू के साथ- साथ अन्य कृषि उत्पादों की खरीद और बिक्री मंडी से होगी।
कहा कि हरी मटर जैसी सब्जियों के संरक्षण के लिए जनपद में विशेष कोल्ड स्टोरेज बनेगें। जो देश ही नहीं विदेशों तक कन्नौज के किसानों का उत्पाद पहुंचेगा। कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों की उन्नतशील खेती के लिए बढ़ावा मिल सके, के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा, जो किसानों को उन्नत किस्म के बीज, खाद आदि उपलब्ध करने के साथ ही आधुनिक कृषि पद्धति से भी जोड़ने का काम करेंगी। इससे न सिर्फ उत्पादन बेहतर होगा बल्कि इसका सीधा लाभ स्थानीय कृषकों को होगा।
श्री अरुण जी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के साथ उन्नत कृषि से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में हमारे प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी ने ठठिया स्थित मंडी को सिर्फ आलू ही नहीं बल्कि अन्य कृषि उत्पादों की खरीद और बिक्री के लिए खोला है।
कहा कि मंडी से आलू के अतिरिक्त अन्य कृषि उत्पादों को बेचने और खरीदने का काम शुरू हो गया। जो निश्चित रूप किसान भाइयों की आय की बढ़ोत्तरी में सहायक होगा।कहा कि स्थानीय किसानों को अब धान, गेहूं, सब्जी आदि जैसे उत्पादों को बेचने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। कृषि उत्पादों की खरीद और बिक्री के लिए मंडी पूरे साल संचालित होगी और अच्छा मुनाफा भी किसान भाइयों को मिलेगा। बताया गया कि श्री उदय नारायण त्रिपाठी के एफपीओ द्वारा किसानों से एक ट्रक धान खरीद कर हरियाणा भेजा गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री वीर सिंह भदौरिया सहित संबंधित व्यापारी एंव कृषक उपस्थित थे।