कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
---Advertisement---

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने “गंगा उत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेंहदी घाट पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

By Ten News One Desk

Published on:

87 Views

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने “गंगा उत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेंहदी घाट पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया



टेन न्यूज़ !! ०५ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


“गंगा उत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेंहदी घाट में किया गया l आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने किया। इस अवसर आचार्यों द्वारा विधिविधान से गंगा आरती कराई गयी l इस मौके पर भक्तों के जयकारों एवं शंखनाद से पूरा मेहंदी घाट गूंज उठा l टीम मंडली द्वारा गंगा गायन कर लोगों में उत्साह, वर्धन किया गया l

इस अवसर पर गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ में क्रमशः रंगोली प्रतियोगिता में जे0पी0 गर्ल्स इंटर कॉलेज कन्नौज के प्रथम स्थान कुमकुम, द्वितीय स्थान राजरानी, तृतीय स्थान रेशमा और पर्यावरण/नदी/जल संरक्षण प्रतियोगिता में अशोक कुमार इंटर कॉलेज शिवाजी नगर कन्नौज के प्रथम दिव्यम कन्नौजिया, द्वितीय रीति शुक्ला,

तृतीय चांदनी दुवे तथा गंगा प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जनता आदर्श विद्यालय नेरा कन्नौज के प्रथम पलक पाल, द्वितीय प्रियंका, तृतीय प्रखा व गंगा क्विज प्रतियोगिता में स्वामी भजनानंद इंटर कॉलेज ऋषि नगर मियागंज कन्नौज के प्रथम गीतांजली, द्वितीय राधिका कटियार, तृतीय श्रद्धा गुप्ता और चित्रकला प्रतियोगिता में के0के0 सी0 एन0 इ0 का0 कन्नौज के प्रथम अर्शी खान, द्वितीय आराध्या शर्मा, तृतीय कामिनी सक्सेना एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता में श्रीमती गोमती गर्ल्स इंटर कॉलेज मकरनंद नगर के प्रथम मुस्कान सिंह, द्वितीय आश्वि कुशवाहा, शक्ति मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त, प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व सुबह गंगा स्वच्छता के अंतर्गत भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के सामजस्व से साफ सफाई अभियान चलाया गया।
प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोग गंगा जी के तट पर रहते हैं। हम सब लोगों को बढ़ चढ़कर गंगा की शुद्धता , अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए कार्य करना है।

मां गंगा नदी पर किसी भी प्रकार के गंदे नाले का पानी, फैक्ट्री का पानी न जाने पाए और न ही आखेट किया जाए जिससे जीवो को किसी प्रकार का नुकसान न हो। कहा कि गंगा की निर्मलता से ही जनपद कन्नौज के गंगा तट पर डॉल्फिन भी देखना शुरू हो गई है। लेकिन अभी और मां गंगा की निर्मलता के लिए कार्य करना है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सांस्कृति को और आगे बढ़ाना है। मां गंगा की सेवा धार्मिक रूप से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। कहा कि भारत की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है और अच्छी हो इस उद्देश से कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर डीएफओ श्री हेमन्त सेठ, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे श्री अजय त्रिपाठी, डी सी समग्र शिक्षा माध्यमिक श्री अजय कुमार, नमामि गंगे संयोजक श्री अनिल द्विवेदी, परियोजना सहायक रमा तिवारी, गंगा प्रहरी विकास कुशवाहा, शाबान खान सहित जनप्रतिनिधिगण व भक्तगण मौजूद रहे l

 

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने “गंगा उत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेंहदी घाट पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Published On:
---Advertisement---
87 Views

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने “गंगा उत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेंहदी घाट पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया



टेन न्यूज़ !! ०५ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


“गंगा उत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेंहदी घाट में किया गया l आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने किया। इस अवसर आचार्यों द्वारा विधिविधान से गंगा आरती कराई गयी l इस मौके पर भक्तों के जयकारों एवं शंखनाद से पूरा मेहंदी घाट गूंज उठा l टीम मंडली द्वारा गंगा गायन कर लोगों में उत्साह, वर्धन किया गया l

इस अवसर पर गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ में क्रमशः रंगोली प्रतियोगिता में जे0पी0 गर्ल्स इंटर कॉलेज कन्नौज के प्रथम स्थान कुमकुम, द्वितीय स्थान राजरानी, तृतीय स्थान रेशमा और पर्यावरण/नदी/जल संरक्षण प्रतियोगिता में अशोक कुमार इंटर कॉलेज शिवाजी नगर कन्नौज के प्रथम दिव्यम कन्नौजिया, द्वितीय रीति शुक्ला,

तृतीय चांदनी दुवे तथा गंगा प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जनता आदर्श विद्यालय नेरा कन्नौज के प्रथम पलक पाल, द्वितीय प्रियंका, तृतीय प्रखा व गंगा क्विज प्रतियोगिता में स्वामी भजनानंद इंटर कॉलेज ऋषि नगर मियागंज कन्नौज के प्रथम गीतांजली, द्वितीय राधिका कटियार, तृतीय श्रद्धा गुप्ता और चित्रकला प्रतियोगिता में के0के0 सी0 एन0 इ0 का0 कन्नौज के प्रथम अर्शी खान, द्वितीय आराध्या शर्मा, तृतीय कामिनी सक्सेना एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता में श्रीमती गोमती गर्ल्स इंटर कॉलेज मकरनंद नगर के प्रथम मुस्कान सिंह, द्वितीय आश्वि कुशवाहा, शक्ति मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त, प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व सुबह गंगा स्वच्छता के अंतर्गत भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के सामजस्व से साफ सफाई अभियान चलाया गया।
प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोग गंगा जी के तट पर रहते हैं। हम सब लोगों को बढ़ चढ़कर गंगा की शुद्धता , अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए कार्य करना है।

मां गंगा नदी पर किसी भी प्रकार के गंदे नाले का पानी, फैक्ट्री का पानी न जाने पाए और न ही आखेट किया जाए जिससे जीवो को किसी प्रकार का नुकसान न हो। कहा कि गंगा की निर्मलता से ही जनपद कन्नौज के गंगा तट पर डॉल्फिन भी देखना शुरू हो गई है। लेकिन अभी और मां गंगा की निर्मलता के लिए कार्य करना है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सांस्कृति को और आगे बढ़ाना है। मां गंगा की सेवा धार्मिक रूप से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। कहा कि भारत की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है और अच्छी हो इस उद्देश से कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर डीएफओ श्री हेमन्त सेठ, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे श्री अजय त्रिपाठी, डी सी समग्र शिक्षा माध्यमिक श्री अजय कुमार, नमामि गंगे संयोजक श्री अनिल द्विवेदी, परियोजना सहायक रमा तिवारी, गंगा प्रहरी विकास कुशवाहा, शाबान खान सहित जनप्रतिनिधिगण व भक्तगण मौजूद रहे l

 

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!