मीरानपुर कटरा पुलिस को बड़ी सफलता, कुख्यात स्मैक तस्कर बाबू गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०३ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद के थाना कटरा पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात स्मैक तस्कर रियाज़ उर्फ़ बाबू को पुलिस ने गुरुवार सुबह 99 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सुबह करीब सात बजे तिलहर–जैतीपुर मार्ग स्थित नगरा नहर पुलिया पर दबिश देकर मोहल्ला आतिशबाजान निवासी रियाज़ उर्फ़ बाबू को दबोच लिया। आरोपी के पास से 99 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले 16 सितम्बर को पुलिस ने जलालाबाद राज्यमार्ग पर फीलनगर गाँव के सामने मोहल्ला आतिशबाजान के ऋषभ गुप्ता को 48 ग्राम तथा मोहल्ला बाज़ार के सुनीत गुप्ता को 46 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बाबू ने खुलासा किया कि वही ऋषभ और सुनीत को स्मैक बेचता था।
इतना ही नहीं, पिछले सप्ताह मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना थाना पुलिस ने मीरानपुर कटरा के मोहल्ला आतिशबाजान निवासी सैय्यद राहत अली और अरशद अली को पाँच करोड़ रुपए की 1 किलो 485 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस प्रकरण में भी मुख्य तस्कर के रूप में बाबू का नाम सामने आया था।
एसपी शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कि रियाज़ उर्फ़ बाबू की अवैध संपत्तियों की जाँच की जा रही है। पुलिस जल्द ही उसकी मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित सम्पत्ति को भी जब्त करेगी। टेन न्यूज़ के लिए कटरा शाहजहांपुर से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट