मिशन शक्ति 5.0: शाहजहाँपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों को दिया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण
टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आज रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने की। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, सदर, तिलहर, पुवायां और प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन, शाहजहाँपुर द्वारा किया गया। जहाँ रिक्रूट महिला आरक्षियों को आत्मरक्षा के मूलभूत से उन्नत तकनीकी गुर सिखाए गए।
हाथों से बचाव, पकड़ से छूटने, अचानक हमले का सामना करने और आत्मविश्वास के साथ प्रतिक्रिया देने की व्यावहारिक विधियाँ प्रदर्शित की गईं।
डेमोंस्ट्रेशन और प्रैक्टिकल सेशन के माध्यम से प्रशिक्षण और प्रभावी बनाया गया। प्रशिक्षण में महिला आरक्षियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आत्मरक्षा को “आत्मविश्वास की ढाल और सशक्तिकरण का सबसे मजबूत हथियार” बताया और रिक्रूट महिला आरक्षियों को न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने बल्कि समाज की अन्य महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने का माध्यम बनने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण महिला आरक्षियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने के साथ उन्हें निर्भीक और आत्मविश्वासी बनाने में मददगार साबित हुआ। मिशन शक्ति 5.0 का यह चरण महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने और समाज में उनकी सशक्त भूमिका को सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों और बच्चों को सम्मानित भी किया। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट