मिशन शक्ति फेज-5 का थाना न्यूरिया में शुभारंभ
टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत।
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता को लेकर मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारंभ थाना न्यूरिया में किया गया। इस अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए कि वे गांव-गांव, वार्ड-वार्ड और स्कूलों में जाकर महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करें।
महिलाओं को दी जाएगी सुरक्षा संबंधी जानकारी
निर्देशों के तहत महिला सिपाही महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 समेत अन्य जरूरी सेवाओं की जानकारी देंगी, ताकि सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचे।
सुरक्षा का एहसास और गारंटी
अंडर ट्रेनी सीओ गायत्री यादव ने कहा कि मिशन शक्ति का यह चरण महिलाओं को न सिर्फ सुरक्षा का एहसास कराता है, बल्कि उनकी सुरक्षा की गारंटी भी सुनिश्चित करता है।
कार्यक्रम में रही व्यापक सहभागिता
इस दौरान थाना प्रभारी सुभाष मावी, कस्बा प्रभारी संजीव डागर, राम अवतार, अनुज कुमार समेत समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
पीलीभीत जिला ब्यूरो चीफ – रामचंद्र सक्सेना