विधायक अरविंद सिंह ने किया गौ-संरक्षण केंद्र का शुभारंभ
टेन न्यूज़ !! २५ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्टर पंकज कुमार, मदनापुर, शाहजहांपुर
ददरौल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड मदनापुर के ग्राम सिकंदरपुर कलां में सोमवार को नवीन बृहद गौ-संरक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। विधायक अरविंद सिंह ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। यह गौ-संरक्षण केंद्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं विधायक अरविंद सिंह के प्रस्ताव पर 160.12 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत हुआ है।
उद्घाटन अवसर पर मौजूद लोगों ने कहा कि इस केंद्र से क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या का समाधान होगा और पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा। विधायक ने बताया कि सरकार की मंशा है कि गांवों में न केवल आवारा पशुओं को सुरक्षित आश्रय मिले, बल्कि किसानों की फसलों को भी बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और गौ-सेवा के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मंच पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और अधिकारीगण भी उपस्थित रहे