कटरा में विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस’ ने किया जल जीवन मिशन कार्यों का निरीक्षण
गुणवत्ता और पारदर्शिता पर दिए सख्त निर्देश, कहा—हर घर पहुंचे स्वच्छ जल
टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार संचालित अमृत योजना के तहत जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का शुक्रवार को विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस’ ने निरीक्षण किया।
विधायक डॉ. प्रिंस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और पारदर्शिता की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि क्षेत्र की जनता को स्वच्छ पेयजल की सुविधा समय पर मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे और कोई भी परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
विधायक ने यह भी कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, हर्षित शंकर धार, सर्वेश कश्यप, कपिल गंगवार सहित कई गणमान्य नागरिक एवं नगर पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
स्थानीय जनता ने विधायक डॉ. प्रिंस के इस सक्रिय निरीक्षण और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। लोगों का कहना है कि विधायक लगातार विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जिससे योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुँच रहा है।