विधायक ने किया इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण
टेन न्यूज़ !! ०६ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्टर पंकजकुमार, लोकेशन कांट/शाहजहांपुर।
ददरौल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद सिंह ने रविवार को विकासखंड भावलखेड़ा के ग्राम चौढेरा में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। ग्राम पंचायतों में सड़क, नाली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांवों का विकास प्राथमिकता में है। लोकार्पण के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, उपाध्यक्ष श्याम बाबू दीक्षित, सर्वेश मिश्रा, अजीत सिंह, मण्डल अध्यक्ष जयवीर सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे