विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह क्षेत्रभ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
टेन न्यूज़ !! 01 मार्च २०२४ !! राकेश सिंह डिविजन ब्यूरो, अयोध्या/सुलतानपुर
जनपद स्तरीय कार्यशाला में आयोजित बैठक में हुए शामिल, तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिया दिशा निर्देश।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एससी आवासीय छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम में हुए शामिल।
सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह आज भी क्षेत्र में सक्रिय रहे। शुरुवात उन्होंने विकास भवन से की। जहां मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अगुवाई में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यशाला में तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आयोजित बैठक में वे शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने आलाधिकारियों से वार्ता कर दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वे फरीदीपुर पहुंचे। जहां भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एससी आवासीय छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम में वे शामिल हुए। इसके बाद पूर्व मंत्री अमहट स्थित महल रिजॉर्ट पहुंचे और जे पी सिंह की पुत्री के रिंग सेरेमनी