औरैया में माँ बेटे की एक साथ उठी अर्थी, परिजनों सहित गांव में मचा कोहराम

भैयादूज के त्यौहार पर बहन नें अपने मृतक भाई को तिलक लगाते ही फफक पड़े ग्रामीण व परिजन
टेन न्यूज।। 25 अक्टूबर 2025 ।। ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
जनपद के थाना अजीतमल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे देख कर पूरा गांव रो पड़ा
थाना क्षेत्र के ग्राम भूरेपुर कला निवासी राजेश सिंह सेंगर जिनका इकलौता साला शिवम गौर उम्र करीब 26 वर्ष निवासी डेरापुर कानपुर देहात जोकि काफी समय से गाजियाबाद थाना क्षेत्र के कोशाम्बी में एक निजी हॉस्पिटल में कार्यरत थे,
21अक्टूबर 2025 की रात्रि अज्ञात कारणों से मृतक अवस्था में पाये गये। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो पुत्र की मृत्यु की खबर सुनते ही मृतक की माँ सरस्वती देवी पत्नी सुल्तान सिंह उम्र 60 वर्ष की पुत्र वियोग में हृदय गति रुकने से हुई मृत्यु हो गई है। मृतक शिवम का शव भी गांव आ गया,
दोनों (माँ बेटे) की अर्थी अजीतमल क्षेत्र के ग्राम भूरे पुरकला से अंतिम यात्रा सिकरोड़ी घाट की ओर निकाली गई, जहाँ हर्ष सेंगर नें अपने मामा एवं नानी को मुखाग्नि देकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी,
इस दुःखद घटना को देख ग्रामीणों के आंसू छलक उठे इस दुखद घड़ी में राजेश सिंह,उनके बड़े भाई शिववीर सिंह आदि परिजन व रिस्तेदार सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।






