नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने टीम के साथ नगर के सामुदायिक, सार्वजनिक एवं पिक शौचालयों का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! १८ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने टीम के साथ नगर के सामुदायिक, सार्वजनिक एवं पिक शौचालयों का निरीक्षण करते हुए खामियां पाए जाने पर सफाई निरीक्षक को सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना साफ सफाई को लेकर चलाई जा रही है! बही अधिशासी अधिकारी ने ब्लॉक रोड स्थित पिंक शौचालय, तहसील रोड स्थित सामुदायिक, स्टेशन रोड स्थित सार्वजनिक तथा इमली और निजामगंज में स्थित शौचालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने शौचालय में दिव्यांग सीट तथा हैंडल न लगे होने और कुछ स्थानों पर पुताई का अधूरा कार्य मिलने पर नाराजगी जताते हुए सफाई निरीक्षक राजीव कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ कैंपेन चलाया जा रहा है जिसके तहत नगर के सभी शौचायलयों का निरीक्षण किया गया है।