नगर पालिका अध्यक्ष हाजरा बेगम ने नगर पालिका पहुंचकर सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! ११ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर पालिका अध्यक्ष हाजरा बेगम ने सोमवार को नगर पालिका पहुंचकर सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उपस्थित पंजिका चेक करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में अधिशासी अधिकारी से जवाब तलब करते हुए कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।करीब तीन घंटे रुकने के दौरान उन्होंने जन समस्याओं को भी सुना 11:00 बजे पालिकाध्यक्ष हाजरा बेगम अचानक नगर पालिका पहुंची।
उन्होंने पहुंचते ही सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा तथा अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में नाराजगी बताते हुए!अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा से कर्मचारियों का स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने सभी विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए लंबित कार्यों को समय से पूरा किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने 15 वें राज्य वित्त से निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण करते हुए तत्काल निर्माण पूरा कराया जाने के निर्देश दिए। ठेकेदारों को बुलाकर उनके विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा की इस दौरान जन समस्याओं को सुनते हुए मौजमपुर रोडवेज के समीप कब्रिस्तान कर सड़क के किनारे गेट लगाए जाने की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग पालिका अध्यक्ष से मिले। समीप जमीन का मलकाना हक दिखाते हुए जीनतजहां के परिजनों ने गेट लगाने का विरोध किया।
दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति को देखते हुए पालिका अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को शांत करते हुए नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान दो महिलाओं ने आसरा आवास और एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की जिस पर पालिका अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी से खाली स्थान देखकर आवास दिए जाने के निर्देश दिए।