मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माई भारत पोर्टल के माध्यम से देश के विभिन्न जिलों में सेवा से सीखें थीम पर आधारित अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम शुरू किए
टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
सेवा से सीखें अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में माई भारत स्वयंसेवक कर रहे सहभागिता।
मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माई भारत पोर्टल के माध्यम से देश के विभिन्न जिलों में सेवा से सीखें थीम पर आधारित अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं जिसके अंतर्गत जनपद शाहजहांपुर में भी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि भारत सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं को साकार करने व विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु माई भारत पोर्टल का निर्माण किया है जिसके माध्यम से इस कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सेवा, समर्पण, करुणा जैसे भावों का सृजन करना और उन्हें अस्पतालों की कार्य प्रणाली, आयुष्मान भारत जैसी महत्वकांक्षी स्वास्थ योजनाओं के प्रचार प्रसार व लाभार्थियों को विभिन्न स्वास्थ योजनाओं से होने वाले लाभों से अवगत कराना और अनुभवात्मक शिक्षण से उनके कौशल व आत्मविश्वास को विकसित करना है। इस कार्यक्रम अंतर्गत आगामी एक माह तक कुल 120 घंटो का प्रशिक्षण सभी स्वयंसेवक प्राप्त करेंगे।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने समस्त युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मन लगाकर सहभागिता करने की बात कही। आयुष्मान भारत के नोडल डॉ आशीष कुमार ने बताया कि सभी स्वयंसेवकों को विभिन्न गतिविधियों जैसे ओ पी डी प्रबंधन, हेल्प डेस्क, भीड़ प्रबंधन आदि में लगाया जाएगा जिससे वे मरीजों की मदद कर इस अभियान की थीम सेवा से सीखें को सही मायने में चरितार्थ कर सकें।
जिला कोऑर्डिनेटर अनिल पाल ने भी सभी युवाओं को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान भारत योजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो में रिंकी गुप्ता, सतीश कुमार, प्रभुदेवा, नेहा कश्यप, इंद्रजीत, विकास कोली, विशाल वर्मा, नबील उपस्थित रहे।