बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
टेन न्यूज़ !! २० नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया।
मुख्य अथिति आदरणीय श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह जी जिलाधिकारी शाहजहांपुर(आई.ए.एस) , आदरणीय श्री प्रतीक अग्निहोत्री जी (महाप्रबंधक एवं बरेली अंचल प्रमुख) व श्री अभय अग्रवाल (उप–महाप्रबंधक बरेली अंचल) का स्वागत व अभिनंदन क्षेत्रीय प्रमुख श्री दीपक कुमार व उप–क्षेत्रीय प्रमुख श्री राहुल प्रताप सिंह तोमर जी ने पुस्तक व पौधे से किया। तत्पश्चात उन्होंने मेले का शुभारंभ किया।
सर्वप्रथम श्री दीपक कुमार जी ने मेले में आए हुए ग्रामीणों व अतिथियों का स्वागत व संबोधन किया। तत्पश्चात महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख ने मेले में आए हुए लगभग १००० किसान भाई–बहनों का आभार व्यक्त किया व बैंक द्वारा भारत सरकार के नेतृत्व में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन, फूड एंड एग्रो, स्वयं सहायता समूह, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, एनिमल एंड हसबेंड्री किसान क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में बताया। अंततः जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैंक ऑफ बडौदा के इस प्रयास की बहुत सराहना की गई।
मेले में विभिन्न विभागों व डीलर्स द्वारा १८ स्टॉल लगाए गए थे जिनका भ्रमण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया व उनके विषय में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह व फूड एंड एग्रो के ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र व चेक प्रदान किए। इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर ऋण व एग्री कार ऋण के ग्राहकों को चाबियां प्रदान की। मेले में विभिन्न कृषि उत्पाद के लगभग ३६ करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए जिससे लगभग ४९२ किसान लाभान्वित हुएं।