राज्य स्तरीय युवा संसद में कन्नौज की नंदिनी दुबे को मिला दूसरा स्थान
टेन न्यूज़ !! 02 मार्च २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
नेहरू युवा केंद्र संगठन , उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद में राजकीय महिला महाविद्यालय ,कन्नौज की बी. ए. प्रथम वर्ष की राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी छात्रा नंदिनी दुबे ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया ।
वहीं चौथे स्थान पर कन्नौज की युगी कटियार रहीं। महाविद्यालय परिवार छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देता है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान ने दोनों ही छात्राओं को बधाई दी है एवं भविष्य में निरंतर अपने कार्यपथ पर डटे रहने के लिए प्रेरित किया है ।
जिला युवा अधिकारी , नेहरू युवा केंद्र, कन्नौज प्रतिमा वर्मा ने बताया कि इसी माह 15 तारीख को जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया था जिसमे कन्नौज से युगी कटियार और नंदिनी दुबे द्वारा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया था । राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में सभी जिलों के जिला स्तरीय युवा संसद के प्रथम दो विजेताओं ने प्रतिभाग किया , राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता दो दिन चली , तथा परिणाम की घोषणा द्वितीय दिवस आज शाम की गई ।
राज्य स्तरीय युवा संसद में 150 प्रतिभागियों ने दिए गए विषय पर विचार रखे । नंदिनी दुबे द्वारा विकसित भारत विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। राजकीय महिला महाविद्यालय, कन्नौज की एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह ने दोनों ही छात्राओं की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की है।