जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में नारकोटिक्स की बैठक,कलान एवं जलालाबाद के मेडिकल स्टोरों पर अवैध दवाईयों बिक्री रोकने की कार्रवाई के दिए आदेश
टेन न्यूज़ !! १२ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी महोदय श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि कलान एवं जलालाबाद के मेडिकल स्टोरों पर अवैध दवाईयों बिक्री रोकने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब बनने पर रोक लगाई जाए।
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध मादक पदार्थों के उत्पादों एवं बिक्री पर सघंन कार्रवाई की जाए। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध कच्ची शराब के बनने तथा मिलावटी शराब पर नियमित कार्रवाई होती रहे।
जिलाधिकारी ने जिला औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए कि मेडिकल स्टोर पर अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री पर छापेमारी की कार्रवाई करें। नशीली दवाओं के उपयोग न करने के संबंध में लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि जनपद में नशीले एवं मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं उत्पाद पर रोक लगाई जाए।