राजा जन्मेजय की तपोभूमि पहुंचे मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष
टेन न्यूज़ !! २० अक्टूबर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
जिला सम्पूर्ण विश्व का केन्द्र बिन्दु है, जहां राजा जन्मेजय ने सर्प बिनाशक यज्ञ किया था, उत्तर प्रदेश का औरैया जिला ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहर के रूप में स्वयं में प्रचलित है, जहाँ पर मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर सहित राष्ट्रीय प्रधान सचिव, तथा कार्यवाहक राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सिंह उर्फ़ ऋषि राजावत ने पहुंचकर वहाँ बिराजमान विशाल हनुमान जी की मूर्ति, भगवान शनि देव सहित माँ आदि शक्तियों नौ रूपों के साक्षत दर्शन किये
बताते चलें कि आगामी फ़रवरी माह में संगठन का छठवाँ स्थापना मनाये जाने की तैयारियों के चलते संगठन के प्रमुख सतेन्द्र सेंगर ने संगठन के छठवें स्थापना दिवस पर औरैया की ऐतिहासिक एवं पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों सहित प्रमुख व्यबसाई व समाजिक सेवियों को देश में प्रचलित करने के उद्देश्य से “पंनद नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड शो में शोसल मीडिया, इंट्राग्राम, यू ट्यूब आदि पर नाटकीय मनोरंजक, धारावाहिक एवं फिल्मों में काम करने वाले सैकड़ों कलाकारों एवं प्रतिभाओ को सम्मानित करेंगे
जिसके प्लेटफार्म के माध्यम से जिला औरैया की ऐतिहासिक एवं पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों सहित प्रमुख व्यबसाई व समाजिक सेवियों को देश में प्रचलित कराने का प्रयास कर रहे है, पंच पोखरा के महंत श्री श्री 1008 महंत दयालू दास महराज जी ने बताया कि यहाँ के अमृत सरोवर में नहाने वाले व्यक्ति को बिस्मेल, फायलेरिया, आदि कई बीमारियों से राहत मिलती है,







