खुद को बैंक मैनेजर बताकर लेखपाल को अधिकारियों से निलंबित करवाने की धमकी देने वाला नटवरलाल को कटरा पुलिस ने हवालात में डाला
टेन न्यूज़ !! २५ अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
लेखपाल को निलंबित करने की धमकी दे रहा था पुलिस ने पकड़ा खुद को बताया बैंक का मैनेजर अधिकारियों से परिचय होने की दे रहा था धौस
मीरानपुर कटरा मिट्टी के अवैध खनन को लेकर थाने में लेखपाल से विवाद करने वाले तथाकथित बैंक के शाखा प्रबंधक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया वहां लेखपाल को निलंबित करने की धमकी दे रहा था
लेखपाल कमलेश मिश्रा ने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को ग्राम नवादिया के मार्ग पर रोककर अनुजा पत्र दिखाने को कहा तथा तभी मोहल्ला कायस्थान के एक व्यक्ति ने उन्हें निलंबित करने की धमकी देकर ट्राली ट्रैक्टर छुड़वा दी थी इसके बाद पुलिस ने रायपुर सैदपुर मार्ग से मिटटी भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया तभी वह व्यक्ति थाने में पहुंचा और खुद को बरेली के कस्बा फतेहगंज पूर्वी स्थित बैंक का शाखा प्रबंधक बताते हुए लेखपाल को निलंबित करने की धमकी दी
व उच्च अधिकारियों से परिचय होने की बात कहते हुए धौस जम रहा था थाने में विवाद होने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया इंस्पेक्टर गौरव त्यागी ने बताया कि लेखपाल का प्रार्थना पत्र मिला है आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है