शाहजहांपुर जेल में नवरात्र का व्रत बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ, जेल हुई श्रीराम मय व देवी मय
टेन न्यूज़ !! ०७ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जेल में नवरात्र का व्रत बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें हिंदू समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय के बंदियों द्वारा भी नवरात्र का व्रत रखा गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के 7 बंदी, सिक्ख समाज के तीन बंदी तथा एक बंदी नेपाल का नागरिक भी है।
बड़े ही सौहार्द और खुशी-खुशी नवरात्र का व्रत संपन्न हुआ। प्रशासन की तरफ से सभी व्रतधारी बंदियों को व्रत में अनुमन्य फल दूध चीनी एवं उबले आलू ,चाय, गुड़ आदि दिये गये। नवरात्रि समापन के दिन कारागार के बहुउद्देशीय हाल में सभी सभी अधिकारियों एवं बंदियों ने मिलकर हवन किया एवं देवी मां की आरती की।
साथ ही साथ नवरात्र व्रत समापन के साथ चैत्र रामनवमी जो कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। भगवान विष्णु अपने सातवें अवतार में भगवान राम के रूप में अवतरित हुए। श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ किया गया जिसमें सभी अधिकारियों और बंदियां ने सम्मिलित रूप से भाग लिया और कारागार में अमन चैन शांति और सौहार्द की कामना की।
आज सांयकाल अखंड रामायण का पाठ पूर्ण हुआ अखंड पाठ की पूर्णता पर भगवान राम एवं श्री रामायण की आरती की गई एवं हवन किया इसमें के सभी अधिकारी एवं बंदी शामिल हुए।