अजीतमल जनता महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने रक्तदान कर दिखाई मानवता-समाजसेवा की बनी मिसाल

टेन न्यूज़ ii 02 दिसम्बर 2025 ii ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
जनपद के अजीतमल जनता महाविद्यालय में एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने मानवता का अद्भुत उदाहरण पेश किया।
4 यूपी बटालियन एनसीसी के नेतृत्व में कैडेट गणेश शंकर, अनमोल, पिंकेश, असित सहित अन्य कैडेटों ने जिला अस्पताल इटावा पहुंचकर रक्तदान किया।
इन युवाओं की इस सराहनीय पहल से जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकेगा, जिससे कई जीवन बचाने में मदद मिलेगी।
अस्पताल प्रशासन ने कैडेटों के इस कदम की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
एनसीसी दिवस पर आयोजित यह रक्तदान अभियान युवा पीढ़ी में सामाजिक जिम्मेदारी, जागरूकता और सेवा-भावना को मजबूत करने का उत्कृष्ट प्रयास साबित हुआ।
उधर महाविद्यालय परिसर में अन्य कैडेटों ने एनसीसी ग्राउंड पर परेड करते हुए एनसीसी सांग का सामूहिक गायन किया और अनुशासन, एकता तथा समर्पण की मिसाल पेश की।
संपूर्ण कार्यक्रम एनसीसी प्रभारी डॉ. योगेश कुमार साहू के निर्देशन में सीनियर अंडर ऑफिसर कपिल पाल, अंडर ऑफिसर अमनप्रीत, दिव्या सविता एवं सार्जेंट माही भदौरिया के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।






