• Thu. Nov 21st, 2024

थाना निगोही पुलिस टीम द्वारा 50000/- रूपये लूट की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0 एन0 एस0 एस0 गिरफ्तार कर चालान किया

Bytennewsone.com

Nov 16, 2024
21 Views

थाना निगोही पुलिस टीम द्वारा 50000/- रूपये लूट की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0 एन0 एस0 एस0 गिरफ्तार कर चालान किया



टेन न्यूज़ !! १६ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक निगोही के नेतृत्व मे थाना निगोही पुलिस द्वारा दिनांक 16.11.2024 को रामकिशोर पुत्र विजय वर्मा निवासी ग्राम बरीलालपुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर ने थाना हाजा आकर सूचना दी कि उसके 50000/- रूपये उसके गाँव के ही पुनीत पुत्र अशोक के द्वारा लूट लिये है

इस सूचना को तत्काल संज्ञान में लेकर रामकिशोर उपरोक्त को साथ लेकर मौके पर गांव में जाकर गहनता से जांच की गयी तो पाया गया कि रामकिशोर का अपने गाँव के पुनीत उपरोक्त से किसी बात को लेकर कहा सुनी व वाद विवाद हुआ था

इसी बात को लेकर पुनीत के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखाने के उद्देश्य से थाने पर आकर 50000/- रू0 छीन लेने की सूचना दी जांच के मध्य जानकारी होने पर रामकिशोर द्वारा भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए उक्त सूचना पुनीत के खिलाफ कार्यवाही हेतु देना बताया स्थानीय स्तर से की गयी जांच से रामकिशोर द्वारा दी गयी लूट की सूचना झूठी पायी गयी । रामकिशोर उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0 एन0 एस0 एस0 के तहत गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

अभियुक्त का नाम व पताः-
रामकिशोर पुत्र विजय वर्मा निवासी ग्राम बरीलालपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य
1.श्री अरविन्द सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक, थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
2.उ0 नि0 श्री राजेश कुमार, थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
3.का0 2759 अंकित कुमार, थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed