नोएडा: बिजली विभाग की घोर लापरवाही, 7 वर्षीय मासूम ने गंवाए दोनों हाथ, UPPCL के 4 अधिकारियों पर FIR दर्ज
टेन न्यूज़ !! १८ जुलाई २०२५ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएडा |
उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिजली विभाग की लापरवाही एक मासूम बच्चे के लिए जीवनभर का अभिशाप बन गई। नोएडा के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में 7 वर्षीय तैमूर नामक बच्चे ने हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आकर अपने दोनों हाथ गंवा दिए। घटना के बाद उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के चार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 मई को तैमूर अपने पड़ोसी की छत पर खेल रहा था, जब वह एक 11,000 वोल्ट की लटकती बिजली की तार को छू बैठा। बिजली की तेज धार से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उसके दोनों हाथ कोहनी से नीचे से काटने पड़े।
पीड़ित बालक के पिता नौशाद अली ने बताया कि उन्होंने हादसे से पहले कई बार बिजली विभाग को हाई-वोल्टेज तारों की शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
घटना के बाद दनकौर थाने में UPPCL के एक SDO और एक जूनियर इंजीनियर समेत चार अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी मुंडनेरा सिंह ने पुष्टि की है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह हादसा ना सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेतरतीब और खतरनाक तरीके से लटकते बिजली के तार आम लोगों के जीवन के लिए किस हद तक घातक हो सकते हैं। खासकर बरसात के मौसम में ऐसे तार जानलेवा साबित हो सकते हैं।
स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।