अब नशा मुक्ति केंद्र में किसी अपने को भेजने से पहले काफी सोच समझ कर लें फैसला
टेन न्यूज़ !! २४ मई २०२४ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएडा
अब नशा मुक्ति केंद्र में किसी. अपने को भेजने से पहले काफी सोच समझ कर फैसला ले क्योंकि अब नशा मुक्ति केंद्र भी धीरे-धीरे दरिंदगी का अड्डा बनते चले जा रहे हैं कहीं ऐसा ना हो कि पैसों के साथ-साथ आपका जिगर का टुकड़ा मौत के घाट में समा जाए। आईए जानते हैं ऐसा ही एक वाक्या ….
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नोएडा के होशियापुर गांव के रहने वाले मनोज उर्फ मोनू शर्मा (35 वर्ष) को उनके परिजनों ने बहलोलपुर गांव स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया था। वहां पर गुरुवार को मनोज शर्मा की मौत हो गई। मृतक के भाई, पत्नी और चाचा आदि मौके पर पहुंचे।
परिवार वालों ने नशा मुक्ति केंद्र के लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ठीक से उनका उपचार नहीं किया, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। घर वालों ने नशा मुक्ति केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें समझाकर शांत करवाया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।