आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक, नगर के विकास कार्यों, स्वच्छता, पेयजल व रोजगार सृजन पर हुई विस्तृत चर्चा नारकोटिक्स विभाग एवं अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने दिए कड़े निर्देश तिलहर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर बाॅलीवुड ऐक्टर र्और भारतीय मानवाधिकार महासंघ के वाइस चेयरमैन अरमान ताहिल की नई वेब सीरीज कुकू टीवी पर तहलका मचाने आ रही है ” गाॅड्स प्लान फाॅर अस “ अटसू व बाबरपुर में विशाल रामलीला का आयोजन सदर विधायका ने फीता काटकर किया उद्घाटन, धार्मिक कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब
---Advertisement---

नाबालिग विक्षिप्त मां से जन्मे नवजात की देखभाल कर रहीं ‘धाय मां’ बनीं नर्सें, गोद लेने को उमड़ी भीड़

By Ten News One Desk

Published on:

47 Views

नाबालिग विक्षिप्त मां से जन्मे नवजात की देखभाल कर रहीं ‘धाय मां’ बनीं नर्सें, गोद लेने को उमड़ी भीड़



टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


मानसिक रूप से विक्षिप्त 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के गर्भ से जन्मे मासूम की किस्मत फिलहाल अनिश्चितताओं के घेरे में है। मां उसके जीवन की दुश्मन बन बैठी तो नानी उसे बेचने पर आमादा हो गई। ऐसे में तिलहर सीएचसी की स्टाफ नर्सें ही बच्चे की “धाय मां” बन गईं और बीते पांच दिनों से बारी-बारी उसकी देखभाल कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात प्रसव पीड़ा से तड़पती किशोरी को उसकी मां सीएचसी लाई थी। गर्भ केवल साढ़े सात माह का होने के बावजूद नर्स शिवानी व उनकी टीम ने नार्मल डिलीवरी कराई। बेटे के जन्म पर खुशियां मनने के बजाय मां ने नवजात को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और नानी सौदा करने लगी। तत्काल पुलिस और चाइल्ड केयर यूनिट को सूचना दी गई।

जांच में सामने आया कि किशोरी दुष्कर्म पीड़िता है। इस संबंध में मदनापुर थाने में 23 जून को मुकदमा दर्ज हुआ था और आरोपी, जो उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है, फिलहाल जेल में है।

नवजात की सुरक्षा को लेकर अस्पताल में गार्ड तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्टाफ नर्सें—मोनिका, शिवानी, संगीता और वर्षा राठौर—बच्चे को दुलार रही हैं और उसके कपड़े, दूध समेत सभी जरूरतों की व्यवस्था कर रही हैं।

इधर, बच्चे को गोद लेने की होड़ मची है। एक पीपीएस दंपति समेत दर्जनों लोग सीएचसी प्रशासन से संपर्क कर चुके हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ. ओमेंद्र राठौर ने बताया कि नवजात को फिलहाल चाइल्ड केयर यूनिट की देखरेख में दिया जाएगा और विधिक प्रक्रिया के बाद ही गोद लेने की व्यवस्था होगी।

नाबालिग विक्षिप्त मां से जन्मे नवजात की देखभाल कर रहीं ‘धाय मां’ बनीं नर्सें, गोद लेने को उमड़ी भीड़

Published On:
---Advertisement---
47 Views

नाबालिग विक्षिप्त मां से जन्मे नवजात की देखभाल कर रहीं ‘धाय मां’ बनीं नर्सें, गोद लेने को उमड़ी भीड़



टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


मानसिक रूप से विक्षिप्त 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के गर्भ से जन्मे मासूम की किस्मत फिलहाल अनिश्चितताओं के घेरे में है। मां उसके जीवन की दुश्मन बन बैठी तो नानी उसे बेचने पर आमादा हो गई। ऐसे में तिलहर सीएचसी की स्टाफ नर्सें ही बच्चे की “धाय मां” बन गईं और बीते पांच दिनों से बारी-बारी उसकी देखभाल कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात प्रसव पीड़ा से तड़पती किशोरी को उसकी मां सीएचसी लाई थी। गर्भ केवल साढ़े सात माह का होने के बावजूद नर्स शिवानी व उनकी टीम ने नार्मल डिलीवरी कराई। बेटे के जन्म पर खुशियां मनने के बजाय मां ने नवजात को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और नानी सौदा करने लगी। तत्काल पुलिस और चाइल्ड केयर यूनिट को सूचना दी गई।

जांच में सामने आया कि किशोरी दुष्कर्म पीड़िता है। इस संबंध में मदनापुर थाने में 23 जून को मुकदमा दर्ज हुआ था और आरोपी, जो उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है, फिलहाल जेल में है।

नवजात की सुरक्षा को लेकर अस्पताल में गार्ड तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्टाफ नर्सें—मोनिका, शिवानी, संगीता और वर्षा राठौर—बच्चे को दुलार रही हैं और उसके कपड़े, दूध समेत सभी जरूरतों की व्यवस्था कर रही हैं।

इधर, बच्चे को गोद लेने की होड़ मची है। एक पीपीएस दंपति समेत दर्जनों लोग सीएचसी प्रशासन से संपर्क कर चुके हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ. ओमेंद्र राठौर ने बताया कि नवजात को फिलहाल चाइल्ड केयर यूनिट की देखरेख में दिया जाएगा और विधिक प्रक्रिया के बाद ही गोद लेने की व्यवस्था होगी।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment