अष्टमी पर गौशाला में गोवंश को भोग, अधिकारियों व गौरक्षकों का हुआ सम्मान
टेन न्यूज़ !! ०१ अक्तूबर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा थाना परिसर में अष्टमी के अवसर पर नगर पंचायत कटरा की गौशाला में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की ओर से विशेष आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष पं. अजीत शर्मा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में गोवंश व वानरों को फल और गुड़-चना का भोग लगाया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारियों और गौरक्षकों को संगठन की ओर से पटका पहनाकर एवं राधे-कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष पं. अजीत शर्मा ने कहा कि “गोवंश सनातन धर्म की रीढ़ है। इसकी सुरक्षा और संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग है कि गौ संरक्षण में लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।”
इस मौके पर ट्रेनी सीओ आकृति गंगवार, थाना अध्यक्ष जुगल किशोर पाल, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता सिंह समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आयोजन में मंडल संयोजक ठाकुर धर्मवीर सिंह, मंडल सचिव राजीव गंगवार, मंत्री भीमसेन कश्यप, मीडिया प्रभारी प्रमोद गंगवार, तहसील अध्यक्ष राजकुमार राठौर, नगर अध्यक्ष कृष्णा गंगवार सहित बड़ी संख्या में गौरक्षक शामिल हुए। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट