कटरा थाना परिसर में गांधी जयंती पर ट्रेनी सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया
टेन न्यूज।। 03 अक्टूबर 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
2 अक्टूबर को थाना परिसर में महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अंडर ट्रेनिंग सीओ आकृति पटेल व थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने पुलिस बल के साथ मिलकर राष्ट्रपिता को नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर हुई।
सीओ आकृति पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और ईमानदारी के बल पर विश्वपटल पर भारत की पहचान बनाई। उनके विचार आज भी समाज को नई दिशा देने वाले हैं।
थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने पुलिसकर्मियों से गांधी जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने तथा जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर थाना परिसर में परेड का आयोजन भी किया गया, जिसमें पुलिस बल ने अनुशासन और एकजुटता का परिचय दिया। कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे और राष्ट्रहित में सेवा का संकल्प लिया।