तिलहर में भागवत कथा के दिन भगवान वामन अवतार की झांकी के साथ ही उपस्थित श्रोताओं ने कथा का श्रवण किया
टेन न्यूज़ !! ०४ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर शाहजहांपुर
तिलहर। भागवत कथा के दिन भगवान वामन अवतार की झांकी के साथ ही उपस्थित श्रोताओं ने कथा का श्रवण किया। नगर के मोहल्ला हिंदू पट्टी स्थित आचार्य भानु प्रताप मिश्र के आवास पर चल रही भागवत कथा वाचक आचार्य अरविंद शास्त्री ने उपस्थित श्रोताओं को कथा सुनाते हुए कहा कि इस संसार में ईश्वर ही एकमात्र परम सत्य है बाकी सब उनकी माया है। इस संसार में वही होता है
जो परमपिता परमेश्वर की इच्छा होती है लेकिन उसे हम अपने अहंकार बस अपनी जीत और हार मानकर दुख और सुख की अनुभूति लेते हैं। आयोजनकर्ता आचार्य भानु प्रताप मिश्रा, मुख्य यजमान दीपेंद्र मोहन मिश्रा और शीलेंद्र मोहन मिश्रा सहित देव प्रकाश शास्त्री, अयोध्या प्रसाद शर्मा, प्रमोद कुमार मिश्रा, अंकित द्विवेदी, पार्थ मिश्रा, निष्ठा मिश्रा, अथर्व मिश्रा, विधि मिश्रा आदि मौजूद रहे।