तिलहर में नवरात्रि के प्रथम दिन पर मंदिरों और घरों में माता रानी भक्ति में लीन रहे भक्तगण
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की उपासना की गई । दुर्गा मंदिरों में भव्य साज सज्जा की गई । वहीं घरों में श्रद्धालुओं ने माता की ज्योति प्रज्वलित कर अगियारी दी ।
इस दौरान नगर के घोड़ी वाले बाबा मंदिर , श्री बाला जी दरबार मंदिर , पोटर गंज माता मंदिर , रस्तोगी धर्मशाला मंदिर , पंजाबी कॉलोनी स्थित गीता मंदिर , दातागंज स्थित मठिया मंदिर , वंशी वाले मंदिर ,हिंदू पट्टी भक्शी ,समेत विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को भव्यता से सजाए गया । और भजन कीर्तन भी हुए ।