सीएमओ के निर्देश पर तिलहर सीएचसी प्रभारी ने नगर में डॉक्टरों द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन चलाए जा रहे क्लीनिक और हॉस्पिटल पर छापे मारे
टेन न्यूज़ !! ०७ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर उमेंद्र राठौर ने नगर में डॉक्टरों द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन चलाए जा रहे क्लीनिक और हॉस्पिटल पर छापा मारकर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे छह क्लीनिक संचालकों को नोटिस देकर तत्काल रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश देते हुए उनके क्लीनिक बंद करा दिए।
इस अचानक हुई कार्रवाई से बिना लाइसेंस चल रहे तमाम क्लीनिक और अस्पताल संचालक अपनी दुकान बंद करके भाग गए।
डाक्टर उमेंद्र राठौर ने बताया कि बुधवार को नगर के अस्पताल और तहसील रोड पर बिना रजिस्ट्रेशन के चल चल रहे 6 क्लीनिक और अस्पताल को बंद करा दिया गया है।
इन सभी संचालकों को नोटिस देकर तत्काल रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश देते हुए कहा गया है कि जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता तब तक वह अपने क्लीनिक न खोले अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। छापा मार कार्रवाई के दौरान तमाम झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद करके भाग गए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।