जिलाधिकारी के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सीएचसी जलालाबाद का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की परखी गई गुणवत्ता

टेन न्यूज़ !! ०४ जनवरी २०२6 !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर वैशाली द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, मरीजों के उपचार, दवाओं की स्थिति तथा साफ-सफाई व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया।
उप जिलाधिकारी सदर ने अस्पताल में भर्ती एवं ओपीडी में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी ली और उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों का बेहतर, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की तथा आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए उप जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को परिसर में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने तथा मरीजों और तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
उप जिलाधिकारी सदर ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि आमजन को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करना तथा जनसामान्य को राहत प्रदान करना रहा।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट






