जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सभी गो आश्रय स्थलों पर समारोह पूर्वक गो पूजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
168 नोडल अधिकारीयों की देख – रेख में निराश्रित गो आश्रय स्थलों पर समारोह पूर्वक गो पूजन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सभी निराश्रित गो आश्रय स्थलों पर विधिवत पूजा,अर्चना कर गोवंशो को खिलाया गया गुड़, चना, फल, हराचारा
टेन न्यूज़ !! २८ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सभी गो आश्रय स्थलों पर समारोह पूर्वक गो पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा 168 नोडल अधिकारी नामित किये गये l सभी नोडल अधिकारीयों द्वारा जनप्रतनिधियों के साथ गो आश्रय स्थलों पर जाकर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर,पूजा अर्चना की गयी तथा गोवंशो को पुष्प माला पहनाकर गुड़, चना, फल, हरा चारा आदि खिलाया गया ।
इस मौके पर भजन,कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें । इसी कड़ी में कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के स्कूली बच्चों को गो आश्रय स्थलों का भ्रमण कराया गया और उन्हें गोपालन के प्रति संवेदनशील एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार तथा गोपालन के महत्व से अवगत कराया गया । इस मौके पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया l
इस पुनीत अवसर पर विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत जी ने गो आश्रय स्थल खडनी, बहादुर पुर, कुतुबपुर मे जाकर विधिवत पूजा अर्चना कर गोवंशो को पुष्प माला पहनाकर गुड़, चना, फल, हरा चारा आदि खिलाया ।
इसी प्रकार जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी ने संयुक्त रूप से नवीन गो आश्रय स्थल शंकर पुर में विधिवत पूजा अर्चना कर गोवंशो को गुड़, चना, फल, हरा चारा आदि खिलाया l इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)
श्री आशीष कुमार सिंह ने सरायमीरा स्थित गो आश्रय स्थल पर जाकर विधिवत पूजा, अर्चना कर गोवंशो को गुड़, चना, फल, हरा चारा आदि खिलाया l