माघ पूर्णिमा के अवसर पर मेहंदी घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ के एवं महादेवी गंगा घाट पुल क्षतिग्रस्त होने के द्रष्टिगत यातायात रूट डायवर्जन किया जाएगा
टेन न्यूज़ !! १० फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में माघ पूर्णिमा के अवसर पर मेहंदी घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ के एवं महादेवी गंगा घाट पुल क्षतिग्रस्त होने के द्रष्टिगत दिनांक 11.02.2025 को शाम समय 4:00 बजे से दिनांक 12.2.2025 को समय रात्रि 8:00 बजे तक यातायात रूट डायवर्जन किया जाएगा जो निम्न प्रकार है। –
1-हरदोई से कन्नौज की तरफ आने वाले वाहनों को बिलग्राम से वाया सांडी, कुसुमखोर होते हुए कन्नौज के लिए डायवर्ट किया जाएगा। जो कुसुमखोर के रास्ते कन्नौज आ सकेंगे।
2-मल्लावां से कन्नौज की तरफ आने वाले वाहनों को बिल्हौर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जो बिल्हौर होकर कन्नौज आ सकेंगे।
3- छिबरामऊ एवं गुरसहायगंज से हरदोई की तरफ जाने वाले वाहनों को बिल्हौर होकर बिलग्राम के रास्ते हरदोई जा सकेंगे। इन वाहनों को बहादुरपुर उज्जैना सर्विस रोड कट से बिल्हौर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।4- कन्नौज से हरदोई जाने वाले वाहनों को बिल्हौर होकर बिलग्राम के रास्ते हरदोई जा सकेंगे। इन वालों को भी हरदोई मोड़ से बिल्हौर के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
5-बिलग्राम और मल्लावां की तरफ से आने वाले वाहनों को बख्शी पुरवा तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा। यहां से दो पहिया वाहनों के अलावा कोई भी वाहन मेहंदी घाट पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे।
6- हरदोई बिलग्राम एवं मल्लावां की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था संजय मावा के सामने और जिला पंचायत गेट के पास पार्किंग में ही वाहनों को पार्क कराया जाएगा।
7- तिर्वा, छिबरामऊ, गुरसहायगंज और कन्नौज की तरफ से मेहंदी घाट आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को आयशा पेट्रोल पंप के पास और नील कोठी पार्किंग में ही वाहनों को पार्क कराया जाएगा। सभी प्रकार के वाहन नील कोठी पार्किंग से मेहंदी घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे।
8-मानीमऊ रेलवे क्रॉसिंग के सामने मानीमऊ पुलिस चौकी रोड होते हुए आयशा पेट्रोल पंप के रास्ते किसी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को मानीमऊ चौकी रोड के सामने कट पर ही रोक दिया जाएगा।