• Thu. Dec 26th, 2024

शाहजहांपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जेल में निरुद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों के द्वारा कचहरी प्रांगण में प्रदर्शनी लगाकर आमजन में प्रचारित करने एवं बिक्री हेतु उपलब्ध कराई गई

Bytennewsone.com

Sep 14, 2024
52 Views

शाहजहांपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जेल में निरुद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों के द्वारा कचहरी प्रांगण में प्रदर्शनी लगाकर आमजन में प्रचारित करने एवं बिक्री हेतु उपलब्ध कराई गई



टेन न्यूज़ !! १४ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जेल में निरुद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों के द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुएं राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर कचहरी प्रांगण में प्रदर्शनी लगाकर आमजन में प्रचारित करने एवं बिक्री हेतु उपलब्ध कराई गई।

स्टाल का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश शाहजहांपुर श्री भानु देव शर्मा के द्वारा फीता काट कर सभी माननीय न्यायिक अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।जेल अधीक्षक शाहजहांपुर श्री मिजाजी लाल द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय , प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तथा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना क्लेम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।तथा

माननीय जनपद न्यायाधीश के द्वारा आउटलेट से अनेक मनपसंद वस्तुएं क्रय की। तथा सभी तैयार वस्तुओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। और कहा कि संपूर्ण प्रांगण में आपकी कारागार में तैयार की गई वस्तुओं की बहुत प्रशंसा हो रही है आपका सामान पूरा नहीं पड़ेगा ।बहुत शीघ्र ही बिक जाएगा

इसके अलावा सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता गणों, तथा परिसर में आए हुए अन्य वादकारियों एवं जनता द्वारा एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा अपनी-अपनी मनपसंद की वस्तुओं को क्रय किया और देखते ही देखते सारी वस्तुएं बिक्री हो गयी।

बंदियों द्वारा तैयार वस्तुओं में मुख्य रूप से कैनवास पेंटिंग, विभिन्न साइज व डिजाइन में बैग, महिला सूट, बच्चों के सूट, गमले, पौधे,पूजा हेतु आसन, भगवान जी की पोशाकें, लेडीज पर्स, लेडीज दुपट्टे, बिस्कुट, पाव रोटी तथा अन्य आइटम्स शामिल थे।

सभी सामग्री की उच्च स्तरीय गुणवत्ता तथा कम कीमत को सभी ने बहुत सराहा तथा और भी वस्तुएं जल्दी उपलब्ध कराने की मांग की।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के अतिरिक्त डिप्टी जेलर सुभाष चन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीमती पूनम तिवारी, सहायक अध्यापिका श्रीमती तृप्ति गुप्ता, मयंक चतुर्वेदी, महिला हेड जेल वार्डर व जेल वार्डर तथा अन्य स्टाफ आदि का सहयोग रहा।

ज्ञातव्य है कि शीघ्र ही समस्त वस्तुएं बिक्री हेतु कारागार के मुख्य द्वार के सामने मैन रोड पर आम जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed