तिलहर नगर क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा भारी पुलिस बल की सुरक्षा में निकाली गई
टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना@पप्पू अंसारी, तिलहर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर नगर क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष निकाली जाने वाली भव्य शोभा यात्रा भारी पुलिस बल की सुरक्षा में निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल राम दरबार सहित भव्य झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं।
रामनवमी के अवसर पर दशकों से नगर क्षेत्र में निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा का आयोजन रविवार को नगर के बंसी वाले के मंदिर से किया गया।मंदिर परिसर से बैंड बाजों और भव्य देव झांकियों के साथ रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजकों के द्वारा शुभारंभ किया गया।
शोभा यात्रा में शामिल राम दरबार,राधा कृष्ण और भारत माता आदि की झांकियां जहां भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं तो वहीं ब्रजमंडल से आई रासलीला मंडली और भस्म श्रांगार प्रस्तुति से भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए। नगर मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर भ्रमण करने के बाद शोभा यात्रा का वापस बंसी वाले के मंदिर पर समापन हो गया।
नायब तहसीलदार मनु माथुर तथा कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार कई थानों के पुलिस बल के साथ लगातार शोभा यात्रा के साथ रहे।
शोभायात्रा में इस दौरान पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता,वर्तमान अध्यक्ष रोहित साहू,व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रवि,देवेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता,अनुज राठौर,रघुवीर सहाय,हर्शिल ठाकुर,लकी गुप्ता,रामगोपाल गुर्जर सहित सैकड़ों नगरवासी शामिल हुए।