• Sun. Nov 24th, 2024

जे0डी0 जनता इंटर कालेज में पंडित राज किशोर दुबे के 101वां जन्म दिवस के अवसर पर नवनिर्मित सत्यवती सभागार एवं विज्ञान प्रयोगशाला का फीता काटकर लोकार्पण किया

Bytennewsone.com

Nov 24, 2024
7 Views

जे0डी0 जनता इंटर कालेज में पंडित राज किशोर दुबे के 101वां जन्म दिवस के अवसर पर नवनिर्मित सत्यवती सभागार एवं विज्ञान प्रयोगशाला का फीता काटकर लोकार्पण किया



टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )श्री असीम अरुण ने छिबरामऊ क्षेत्र के अन्तर्गत जे0डी0 जनता इंटर कालेज में पंडित राज किशोर दुबे के 101वां जन्म दिवस के अवसर पर नवनिर्मित सत्यवती सभागार एवं विज्ञान प्रयोगशाला का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने पुरातन छात्र सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालयों की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना का गान किया गया।
इस मौके पर  मंत्री श्री असीम अरुण एवं मा0 विधायिका श्री अर्चना पाण्डेय ने संयुक्त रुप से पुरातन छात्र श्री मोहित दुबे, शैलेन्द्र दुबे, सुमित दुबे, पवन दुबे, अजय सनातनी, अजय चतुर्वेदी, अंकित दुबे आदि तथा प्रतिभा सम्मान श्री अरुण कुमार कक्षा 12 मे प्रथम व आस्था को कक्षा 10 में प्रथम स्थान व हितेन्द्र कुमार अग्निहोत्री, राजेन्द्र प्रसाद स्काउट मास्टर आदि को सम्मानित किया।
प्रबंधक श्रीमती इंद्रा दुबे, प्रधानाचार्य श्री ज्ञानेन्द्र चन्द्र दुबे, अध्यक्ष प्रबंधक समिति डा0 प्रकाश चन्द्र तिवारी द्वारा मा0 मंत्री व मा0 विधायिका सहित आये हुये अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मंत्री श्री असीम अरूण ने कहा कि शिक्षा विद्यालय में नहीं, शिक्षा शिक्षको से आती हैं। शिक्षा के साथ संस्कारिक बने, ऐसा जनता इण्टर कालेज के बच्चों में देखने में आता हैं। कहा कि इस सभागार में अच्छे, सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। बच्चों के स्वप्न में उड़ान भरने का कार्य हम सबका है। बच्चों को अनुशासन में रहकर आगे कैसें बढ़ाना हैं यह ध्यान देने का विषय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed