• Sun. Feb 9th, 2025

जिलाधिकारी ने शहीदे वतन अशफाक उल्ला खाँ के जन्म दिवस के अवसर पर उनके मजार की चादर पोशी की तथा परिजनो से की मुलाकात

Bytennewsone.com

Oct 22, 2024
33 Views

जिलाधिकारी ने शहीदे वतन अशफाक उल्ला खाँ के जन्म दिवस के अवसर पर उनके मजार की चादर पोशी की तथा परिजनो से की मुलाकात



टेन न्यूज़ !! २२ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर


22 अक्टूबर सन् 1900 को जन्मे शहीदे वतन का अशफाक उल्ला खाँ के जन्म दिवस के अवसर पर आज शहीदे वतन अशफाक उल्ला की मजार पर उनके पौत्र आफाक उल्ला खाँ की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शहीद अशफाक उल्ला खाँ की मजार पर पहुँच कर चादर पोशी की।

जिलाधिकारी ने शहीदे वतन अशफाक उल्ला खाँ को याद करते हुए कहा कि आज हम जिस आजाद देश में खुली साँस ले रहे है उसमें शहीद अशफाक उल्ला खाँ का एक अहम किरदार है।

शहीदे वतन अशफाक उल्ला खाँ के पौत्र अशफाक उल्ला खाँ ने अपने बाबा शहीदे वतन अशफाक उल्ला खाँ को याद करते हुए कहा कि का काकोरी रेलवे स्टेशन पर हमारे बाबा अशफाक उल्ला खाँ व राम प्रसाद विस्मिल व रोशन सिंह जैसे जाबांज नौजवानों ने अंग्रेजी सरकार का खजाना लूट कर अंग्रेज हुकुमत को हिला कर रख दिया था।

इस घटना के पश्चात अंग्रेज हुकुमत इन नौजवानो के पीछे बुरी तरह पड गयी और सभी की गिरफ्तारियाँ की और अंग्रेज हुकुमत ने इन सभी शहीदो को अलग अलग जेलों में फॉसी के फन्दे पर लटका दिया। हम इन महान सपूतो को नमन करते है।

जिलाधिकारी शहीदे वतन अशफाक उल्ला खाँ की मजार पर कार्यक्रम पश्चात उनके आवास पर गये और परिवार के लोगो के साथ बातचीत की। आज के कार्यक्रम में मुजीबउर रहमान खाँ, आफाक हुसैन खाँ, मौजूद खाँ, भानू प्रकाश, मुकेश राठौर, जितेन्द्र वर्मा पार्षद, महबूब हुसैन इदरीसी, महबूबउल्ला खाँ, असगर, पवन सिंह, सईद अंसारी, आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *